Abhi Bharat

नालंदा : पीएनबी सिलाव के पीओ, कैशियर और चपरासी शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार

प्रणय राज

https://youtu.be/Y3FTeuH_zGs

भले ही बिहार में शराब बंदी कानून लागू हो मगर इस कानून की धज्जियाँ नालंदा में पुलिस और अधिकारी दोनों मिलकर उड़ा रहे हैं. पहले नालंदा में दो पुलिस वाले शराब के नशे में गिरफ्तार हुए और अब सिलाव के पंजाब नेशनल बैंक सिलाव शाखा के पीओ व हेड कैशियर समेत तीन बैंक कर्मी को डियूटी के दौरान शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. घटना शनिवार की है.

बताया जाता है कि पंजाब नेशनल बैंक की सिलाव शाखा में शनिवार को एक ग्राहक कैस काउंटर पर जब रूपए निकालने गए तो हेड कैशियर हेमंत कुमार के मुहं से शराब की बदबू आयी और वे कैस देने में काफी बिलम्ब करने लगे. ग्राहक ने इसकी सुचना पुलिस को दी.

ग्राहक द्वारा सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कैशियर हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसी दौरान पीओ प्रियरंजन और चपरासी गंगा के मुँह से शराब की बदबू आयी. जिसके बाद पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर मेडिकल जाँच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

You might also like

Comments are closed.