नालंदा : सड़क हादसे में जख्मी की मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच 20 को जाम कर काटा बवाल

प्रणय राज
नालंदा में बुधवार को बाइक की ठोकर लगने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंद पुर गांव के पास की है.

बताया जाता है कि एक बाइक सवार ने बुजुर्ग को ठोकर मार दी. जिससे बुजुर्ग महेंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को वापस महानंद पुर गांव लाकर सड़क पर रख उचित मुआवजे की मांग करते हुए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया.
वहीं लोगों के सड़क जाम और प्रदर्शन से बिहार शरीफ-नवादा मार्ग लगभग दो घंटे तक जाम रह. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष व सीओ अरुण कुमार सिंह ने मुआवजे का आश्वासन दे जाम को छुड़ाया. मृतक अपनी पोती को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, उसी क्रम में रोड पार करने के दरमियान अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उन्हें ठोकर मार दी.
Comments are closed.