नालंदा : होली के दिन महिला के साथ छेड़खानी के विरोध करने पर जिला पार्षद के घर पर गोलीबारी
प्रणय राज
https://youtu.be/IuCJ4wfAmeI
नालंदा में होली के दिन जहां दो लोगों की हत्या कर दी गई वहीं राजगीर थाना इलाके के बौद्ध नगर में महिला के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर सिलाव दक्षिणी के जिला परिषद सदस्य व पूर्व मुखिया सत्येंद्र पासवान के घर पर न केवल रोड़ेबाजी की गई बल्कि अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में दहशत कायम कर दिया गया.
बताया जाता है कि बीती रात पड़ोस की दो महिलाओं के साथ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. जिसका विरोध जिला परिषद सदस्य द्वारा किया गया. इसी से बौखलाए असामाजिक तत्वों ने जिला परिषद सदस्य के घर पर जमकर नारेबाजी की और फायरिंग भी की.
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. विरोधी दलों के नेताओं ने इस घटना को सरकार की विफलता बताया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. एक जनप्रतिनिधि के ऊपर इस प्रकार हमला किया जाता है तो आम लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं.
Comments are closed.