नालंदा : नहीं मिला मुआवजा तो किसानों ने सड़कों पर लगा दिया केले के पेड़
प्रणय राज
नालंदा में गुरुवार को किसानों के विरोध करने का एक नायाब तरीका देखने को मिला. जहाँ मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों से निर्माणाधीन फोरलेन पर केले के कई पेड़ लगाकर जिला प्रशासन के विरुद्ध अपना विरोध जताया.
पूरा मामला सिलाव प्रखंड स्थित सीमा गांव है. वहीं सूचना पाकर राजगीर अनुमंडल के अधिकारी गाँव पहुंचे और किसानों से इस संबंध में बातचीत कर समस्या का हल निकालने का प्रयास किया मगर ग्रामीणों से उनकी वार्ता विफल रही. किसानों का कहना था कि सड़क निर्माण का काम अंतिम चरण में है. पर जमीन के बदले में उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. अधिकारियों से गुहार लगाकर थक गये. इसलिए यह रास्ता अख्तियार करना पड़ा.
वहीं एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को गांव में कैम्प लगाकर ग्रामीणों की समस्या का निपटारा किया जायेगा. तीन नवंबर को इसके लिए कैम्प लगाया जाएगा.
Comments are closed.