नालंदा : रिश्तेदार के यहां आए नवादा के युवक को नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली

प्रणय राज
नालंदा जिले के सीमावर्ती इलाका शेखोपुरसराय के एक गाँव में सोमवार की सुबह नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली युवक के गर्दन के पास लगी. उसके बाद हमलावर मौके पर से फरार हो गये.
घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. नवादा जिले के अकबरपुर नोनंदी गाँव निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि वह अपने एक रिशतेदार के यहाँ आया हुआ था. सुबह वह टहलने के लिए जा रहा था उसी वक्त ईट भठ्ठा के समीप बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश उसे रुकवाकर नाम पूछने के बाद गोली मार दिये और फिर वहां वहाँ से फरार हो गये.
वहीं घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Comments are closed.