नालंदा : दहेज में बुलेट नहीं देने पर विवाहिता की हत्या
प्रणय राज
नालंदा में दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल नहीं देने पर विवाहिता की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना बिहार थाना के नईसराय मोहल्ले की है. वहीं इस दहेज हत्या के विरोध मृतका के परिजनों ने सड़क जाम कर आरोपी ससुराल वालों के गिरफ्तारी की मांग की.
बताता जाता है कि बिहार थाना इलाके के नईसराय मोहल्ले में दहेज में बुलेट नहीं देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के पतुआना गांव के समीप फेक दिया. ताकि यह हत्या आत्महत्या या फिर ट्रेन हादसा प्रतीत हो. वहीं शव मिलते ही मायके वालों का गुस्सा फूट पड़ा और शव को सड़क पर रखकर टायर जलाते हुए अस्पताल चौक को जाम कर दिया. जिससे पटना राँची मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.
मायके वालों का आरोप है कि दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने खुशबू की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक के समीप फेंक दिया. जबकि उस जगह हत्या या आत्महत्या का कोई सबूत नहीं है. 2017 में मृतका खुशबू की शादी बिहार शरीफ के नई सराय मोहल्ला निवासी अश्विनी से हुयी थी. शादी के बाद से ही बार बार ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे.
Comments are closed.