नालंदा : कंट्रोल रूम से हो रही मतदान की मॉनिटरिंग, साढ़े दस तक 14.21% मतदान
प्रणय राज
नालंदा में लोकसभा चुनाव पर नजर बनाए रखने के लिए बिहार शरीफ का समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहाँ डीम योगेंद्र सिंह और एसपी नीलेश कुमार स्वयं बैठ कर जिले में चल रहे मतदान कार्य का जायजा ले रहे है.
कंट्रोल रूम की खास बात यह कि इसमें विधान सभावार पदाधिकारियों को लगाया है. जिसके लिए महिला पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. ये महिला पदाधिकारी टेलीफोन के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर नजर बनाये हुए है. साथ ही जिले में 45 मतदान केंद्रों पर हो रहे लाइव प्रसारण को देखा जा रहा है.
वहीं डीम योगेंद्र सिंह ने कहा कि मतदान शुरू हो गया है. कुछ जगहों से एमबीएम खराब की सूचना मिली है. जिसे बदलने और ठीक करने के लिए तुरंत कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने ख़बर देने के लिए www.abhibharat.com को धन्यवाद दिया. बता दें कि सुबह के 10:30 तक 14.21 फीसदी मतदान हुआ है.
Comments are closed.