Abhi Bharat

नालंदा : मॉब लींचिंग और राजद नेता हत्याकांड में फरार चल रहे 62 आरोपियों के घर पुलिस ने नगाड़ा बजाकर चिपकाया इश्तेहार

प्रणय राज

https://youtu.be/AcTGV8GOFzA

राजद नेता हत्याकांड और मॉब लींचिंग सहित तीहरे हत्याकांड में अब तक फरार चल रहे 62 आरोपियो के घर मंगलवार को दीपनगर थाना पुलिस ने ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया. जिसका नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर मदन कुमार और दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया. दोनों अधिकारी भारी संख्या में पुलिस वालों के साथ मघड़ासराय गांव पहुँच यह कार्रवाई की.

बता दें कि पिछले एक जनवरी की रात मघड़ासराय गाँव में राजद नेता इंदल पासवान की गोली मारकर हत्या हुई थी. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने 2 जनवरी की सुबह हत्या के संदेह में पिट पीटकर दो लोग की जान ले ली थी.

इंसपेक्टर मदन कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अब तक फरार 62 आरोपियो के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. अगर इसके बावजूद भी ये लोग न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. हत्याकांड के 21 दिन बीत जाने के बाद भी गाँव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गाँव मे बुजुर्ग और महिला को छोड़ कर कोई भी युवक नजर नहीं आता है. हांलाकि पुलिस अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि 62 नामजद अब भी फरार है.

You might also like

Comments are closed.