Abhi Bharat

नालंदा : चमकी बुखार के बीच लू के कहर ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 58 मरीज भर्ती

प्रणय राज

https://youtu.be/qAXNRDe5dlU

अभी मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से राज्य सरकार को छुटकारा भी नही मिला था कि लू के थपेड़ों ने राज्य सरकार और आम लोगो को झकझोर कर रख दिया है. नालंदा से सटे नवादा जिले में अब तक 17 लोगों ने लू की चपेट में आने से दम तोड़ दिया है जबकि नवादा से अब तक 57 मरीजो को बेहतर इलाज के लिए नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किए गया है. जिसमे अब तक 4 मरीजों ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. जबकि दो की मौत रास्ते मे आने के दौरान हुई है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक नालंदा जिले में 58 मरीजों का दाखिला पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कराया जा चुका है. जिसमें महज नालंदा जिला का एक मरीज बताया जाता हैं. अब तक लू से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक पटना जाने के दौरान एक और एक नवादा से नालंदा आने के दौरान पवापुरी मेडिकल में मौत हुई है. इसमें अब तक कुल 6 मरीजों की मौत की पुष्टि सरकारी आंकड़ों के अनुसार हो चुकी है.

हालांकि आज हड़ताल के बावजूद पावापुरी मेडिकल में इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई है. इस हड़ताल के कारण नवादा से आए हुए मरीजों को परेशानी भी हो रही है. पावापुरी मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट ज्ञान भूषण ने बताया कि हमारे यहां लू के मरीजों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई है. किसी भी मरीज को किसी तरह का समस्या नहीं हो रही है. वहीं लू से लगातार मरीजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. अभी भी नवादा से  शेष मरीजो कोबेहतर इलाज के लिए नालन्दा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.