Abhi Bharat

नालंदा : चार सूत्री मांगों को लेकर भारत साक्षर मिशन कर्मियों ने किया सड़क जाम-प्रदर्शन

प्रणय राज

https://youtu.be/xImSxK2lu-8

नालंदा में गुरुवार को पिछले 23 माह के बकाए वेतन मान और सरकारी कर्मी का दर्जा देने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर साक्षर भारत मिशन के कर्मियों ने बिहार शरीफ के देवी सराय चौक के समीप एनएच 24 पर पटना रांची मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.

प्रदर्शन कर रहे साक्षर भारत के कर्मियों ने बताया कि हम प्रेरकों और समन्वयकों के प्रति केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शोषण किया जा रहा है. सात साल पहले साक्षरता प्रेरकों समन्वय को बिहार और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया. ये ही नहीं हमलोगों ने शराब बंदी, मानव श्रृंखला, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए इसे सफल बनाया.

मगर, पिछले 23 माह से हमलोगों को वेतनमान नहीं दिया जा रहा है, और तो और बिहार के जन शिक्षा निदेशक द्वारा सरकार के इशारे पर हिटलर शाही फरमान जारी कर हम लोगों को हटाने की साजिश रची जा रही है. अगर, हमारी मांगों को नहीं मानेंगे तो हम लोग 11 फरवरी से पटना में भूख हड़ताल आमरण अनशन और जेल भरो आंदोलन करेंगे. 

You might also like

Comments are closed.