नालंदा : अनुमंडल पदाधिकारी ने किया शिक्षक ट्रेनिंग कॉलेज के शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन
प्रणय राज
बिहार शरीफ के वियावानी स्थित जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को शैक्षणिक सत्र 19-21 की शुरुआत की गयी. सत्र की शुरुआत बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस मौके पर एसडीओ ने सभी प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक की सबसे बड़ी जिम्मेवारी सभ्य समाज का निर्माण करना होता है. यहाँ के प्रशिक्षु भी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर एक अच्छे शिक्षक बनेगें. वहीं बिहार शरीफ प्रखण्ड के अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, कॉलेज के सचिव शैलेश कुमार और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार पांडेय ने महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करने आये छात्र छात्राओं को अपनी ओर से बधाई दी.
वहीं इस अवसर पर आगत अतिथियों द्वारा पर्यावरण के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पौधारोपण करते हुए सभी छात्रों को एक एक पौधा प्रदान किया गया. इस मौके पर पूर्णेन्दु भूषण के अलावा कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
Comments are closed.