Abhi Bharat

नालंदा : संपत्ति विवाद में युवक की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या

प्रणय राज

https://youtu.be/ueg2f8D0-Ak

नालंदा के राजगीर थाना पुलिस ने आरडी उच्च विधालय के समीप से दो दिनों पूर्व अपहृत युवक के शव को बरामद कर लिया है. बदमाशों ने युवक की ईट-पत्थरों से  कूच-कूच कर हत्या करने के बाद शव को बेलौर पहाड़ी के पास सूनसान इलाके में ले जाकर फेंक दिया था.

मृतक उमेश कुमार का पुत्र विकास कुमार है. विकास राजगीर में रहकर सीसीटीवी लगाने और इलेक्ट्रिक वायरिंग करने का काम करता था. उसका अपने चचेरा भाई से संपत्ति के बटवारा का विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण उसके चचेरा भाई दिनेश और गणेश ने मृतक के बहनोई से मिलकर उसे एक मकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने के बहाने बुलाकर घर से ले गया और रास्ते में शराब और मुर्गा खाने के बाद उसे लेकर बेलौर पहाड़ी के पास गया और सभी ने मिलकर ईट पत्थरों से कूच-कूच कर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने शव मिलने के बाद उसके बहनोई के भाई को गिरफ़्तार कर लिया है. जबकि हत्या के बाद उसके दोनों चचेरा भाई गाँव छोड़ कर फरार है. राजगीर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह मामला संपत्ति विवाद का प्रतीत हो रहा है. मृतक भाई में अकेला था इसकी संपत्ति पर उसके चचेरे भाई की नजर थी. इसी विवाद में युवक का अपहरण कर हत्या की गयी है. एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.