Abhi Bharat

नालंदा : हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने धोसरावां में सूर्य मंदिर निर्माण की रखी आधारशिला

प्रणय राज

https://youtu.be/x0UI6XfhHr0

नालंदा में मंगलवार को हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने धोसरावां में सूर्य मंदिर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी.

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राम मंदिर निर्माण के वे समर्थक है. लेकिन राम मंदिर का निर्माण नियम कानून के तहत हो. नियम कानून को तोड़ कर मंदिर का निर्माण मंदिर का निर्माण नहीं होगा. उन्होने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे विश्व के लोग लगे हुये है. साधु संत संन्यासी, तपस्वी सभी मंदिर निर्माण को लेकर लगे है लेकिन यह मामला न्यायालय में लंबित है. विश्व हिन्दू परिषद सहित इससे जुड़े लोग की मांग है कि न्यायालय से शीध्र मामले का निपटारा हो.

राज्यपाल ने चुनाव के दौरान मंदिर निर्माण का मुददा जोर पकड़ने के सवाल पर कहा कि जनता जागरूक हो गयी है. ऐसे मौके पर कहा जायेगा तो प्रतिफल अच्छा मिलने की उम्मीद रहती है, लेकिन जनता यह नहीं समझ पाती है कि कोर्ट का मामले में क्या हो रहा है. मंदिर निर्माण का काम नियम कानून तोड़ कर नहीं हो सकता है. नियम का पालन करने से हीं बन सकता है.

You might also like

Comments are closed.