नालंदा : अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करते चार तस्कर गिरफ्तार

प्रणय राज
नालंदा में एसटीएफ के सहयोग से नालंदा पुलिस ने बिहार थाना इलाके के नईसराय मोहल्ले से अवैध हथियार की खरीद बिक्री करते चार तस्करों को तीन देशी कट्टा, एक रिवाल्वर, 55 कारतूस, मोबाइल और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाश कुख्यात हथियार तस्कर शंकर महतो और उसके गुर्गे हैं.
नालंदा के एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र के नई सराय मोहल्ले में हथियार तस्कर शंकर महतो के घर कुछ कुख्यात हथियार तस्कर हथियार की खरीद बिक्री करने आ रहे हैं. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने डीआईयू पुलिस की मदद से शंकर महतो समेत चार कुख्यात हथियार तस्कर को धर दबोचा.
एसपी ने कहा कि पूर्व में भी शंकर अवैध हथियारो की ख़रीद बिक्री के आरोप में जेल जा चुका है.
Comments are closed.