Abhi Bharat

नालंदा : पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को जल्दी से पार्टी का चुनाव करने की दी नसीहत

प्रणय राज

https://youtu.be/RzyhZvHmYpI

नालंदा जिले के बिहार शरीफ प्रखंड के तुंगी गांव में चल रही बॉलीवुड फिल्म कोट की शूटिंग में मंत्री का किरदार अदा करने पहुंचे पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार की वर्तमान राजनीति पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीत अभी ऐसी है खासकर उपेंंद्र कुशवाहा के चलते असमंजस की राजनीति चल रही है कि वे एनडीए में रहेंगे या महागठबंधन में रहेंगे. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं. जबकि जहां तक महागठबंधन की बात है उसके हम पार्टनर हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि वैसे तो विलंब बहुत हो चुका दो महीना पहले से मैं उनको कह रहा हूं कि बिना समय गवाएं महागठबंधन में चले आए. महागठबंधन में आपको उचित सम्मान दिया जाएगा मगर वे आज तक नहीं आए और अभी भी संशय का वातावरण उत्पन्न किए हुए हैं. जीतनराम मांझी ने कहा कि यह ना तो उनके हित में है और ना ही महागठबंधन के हित में अच्छा है.

बता दें कि कोट नामक यह फिल्म एक महादलित युवक की कहानी है जो गरीब होते हुए भी उसके हौसलें बुलंद है. आज के समाज के लिए यह एक प्रेरणा दायक फिल्म बन रही है.

You might also like

Comments are closed.