नालंदा : विभिन्न हादसों में जदयू नेता समेत पांच की गयी जान
प्रणय राज
नालन्दा में शनिवार को हुए विभिन्न हादसों में जदयू नेता समेत पांच लोगों की जान चली गई. सारे थाना इलाके के बड़ेपुर गाँव में जदयू नेता जितेंद्र यादव की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बीती रात वे खाना खा कर 11 बजे सोने चले गए, सुबह जब परिजन उन्हें उठाने गए तो मृत पाया. सूचना मिलते ही सारे थाना पुलिस तुरंत गाँव पहुँच कर मौत के कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी. जहाँ नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावां के विधायक डॉ जितेंद्र कुमार पहुँच घटना की जानकारी ली.
वहीं दूसरी घटना दीपनगर थाना इलाके के एनएच 20 पर मामू भगिना मोड़ के समीप घटी. जहाँ बस से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि इस इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं चंडी थाना इलाके के रामपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. युवक कल 11 बजे से ही गायब था. वहीं इस्लामपुर थाना इलाके के करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई.
जबकि बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद एक वृद्ध की मौत गिरकर हो गई. रेल थाना पुलिस वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी. मृतक हरनौत थाना इलाके के रहने वाले थे. अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत के बाद सदर अस्पताल में गहमागहमी का माहौल देखा गया. परिजनों की चीत्कार से पूरे अस्पताल का माहौल गमगीन दिखा. यूं कहें कि शनिवार का दिन पांच लोगों के लिए जान पर भारी पड़ा.
Comments are closed.