नालंदा : जहरीली शराब से मौत का आरोप लगाकर परिजनों और मोहल्लेवासियों ने किया हंगामा
प्रणय राज
नालंदा में बिहार थाना इलाके के बैगनाबाद मोहल्ले में मंगलावार की शाम एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. परिजन व सैकड़ो ग्रामीण जहरीली शराब से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. मृतक 65 वर्षीय शिबू राम हैं. बुजुर्ग के शव को लेकर परिजन व मोहल्लेवासी सदर अस्पताल आये और हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग सरकार की शराबबंदी कानून को कोसते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया.
परिजन ने बताया कि महलपर बदरूबिगहा सहित अन्य इलाके में यूरिया निर्मित शराब बना कर बेची जा रही है. लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस कार्रवाई नही करती है. 24 को अजय राम की मौत हुई थी. जिसका पोस्टमार्टम कराने नही दिया गया. आक्रोशितों के तेवर व आरोप से उपस्थित पुलिस पदाधिकारी मूक दर्शक बने है. इसके बाद सभी लोग नारेबाजी करते हुए एसपी आवास पहुँचे. जहाँ प्रभारी एसपी अजय कुमार ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया इसके बाद आक्रोशित शांत हुए.
वहीं सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पुलिस सूचना मिलने पर छापेमारी करती है. वृद्ध की मौत जहरीली शराब पीने या किसी अन्य वजह से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकता है.
Comments are closed.