नालंदा : रास्ते के विवाद को लेकर गोलीबारी, आठ लोग घायल
प्रणय राज
https://youtu.be/s0cYuiYcwIY
नालंदा के सोहसराय थाना इलाके के समीप सोमवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी और मारपीट हुई. घटना में एक महिला बुजुर्ग सहित 8 लोग जख्मी हो गए.
घटना के बारे में पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कन्हैया यादव जानवर बाधने के लिए लकड़ी गाड़ दिया था. जिसका उन्होनें विरोध करते हुए लकड़ी को रास्ते से हटा दिया. इसी खुन्नस में कन्हैया अपने पुत्र सहित एक दर्जन समर्थकों हथियार और लाठी डंडा के साथ उसके घर पर हमला बोल दिया और महिला बच्चे और बुजुर्ग सहित करीब आठ लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. बदमाशों ने दहशत फैलाने के हवाई फायरिंग करते हुए मौके पर से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी. घटना के बाद मोहल्ले में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस वालों की तैनाती कर दी गयी है. घायलों में राजेंद्र प्रसाद, उनका पुत्र राजमणि प्रसाद, बहू अनिता देवी सहित कुल आठ लोग शामिल है.
Comments are closed.