नालंदा : नए साल के जश्न के दौरान डांस करने को लेकर गोलीबारी, दो घायल

प्रणय राज
नालंदा में सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटी मलावा गांव में नव वर्ष के जश्न के दौरान हॉर्स फायरिंग के दौरान हुई गोली बारी में गोली लगने से दो युवक घायल हो गया.
गोलीबारी की घटना में पप्पू कुमार और रोहित कुमार घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
वहीं गोलीबारी की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी इमरान परवेज सदर अस्पताल पहुँचकर घायलों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि न्यू ईयर सेलिव्रेशन के दौरान डीजे पर डांस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है. इसी विवाद के कारण दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलीबारी की है. जिससे दो युवक को गोली लगी है. हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जाँच कर रही है.
Comments are closed.