नालंदा : मोबाइल छिनने के दौरान लुटेरों ने युवक को मारी गोली, मौत

प्रणय राज
नालंदा थाना क्षेत्र के कुंडलपुर रोड में बीती रात बेखौफ सड़क लुटेरों ने लूट का विरोध पर एक डेकोरेशन संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान दीपनगर के कोरई गांव निवासी योगेंद्र यादव का 18 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई.
बताया जाता है कि गुलशन बिहारशरीफ के गढ़पर मोहल्ले में किराया पर रहकर पढ़ाई और डेकोरेशन का काम करता था. रात में वह अपने एक ने साथी के साथ बाइक से गांव लौट रहा. उसी दौरान पूर्व से घात लगाए हथियारों से लैश सड़क लूटेरों ने सड़क पर पोल गिराकर उससे लूटपाट करने लगे. पहले पर्स मांगा इसके बाद मोबाइल छीनने का प्रयास किया तो गुलशन ने विरोध किया. इसपर लूटेरों ने उसे गोली मार दी. गुलशन पर गोली चलाता देख उसका सहयोगी ने बाइक लेकर वहाँ से भाग कर उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी.
इसके बाद उसके परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुचे. जिसके बाद जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के घंटे भर बाद भी पुलिस अस्पताल नही पहुची तो परिजन आक्रोशित होकर शव को लेकर अस्पताल से चले गए.
Comments are closed.