Abhi Bharat

नालंदा : लगातार हुए बारिश से हजारों हेक्टेयर में लगे सब्जी के फसल हुए बर्बाद, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

प्रणय राज

नालंदा जिले में हुए लगातार बारिश ने वैसे किसानों की कमर तोड़ कर रख दिया है जो सब्जी का उत्पादन कर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे. इस बारिश की वजह से बिहार शरीफ के कई इलाके में लगे हजारों हेक्टेयर में सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी है. चारों ओर खेतों में पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है.

बता दें कि बिहारशरीफ के सोहसराय बबुरबन्ना, सोहडीह, छोटी पहाड़ी समेत ऐसे कई इलाकों में वृहत रूप से सब्जी का उत्पादन किया जाता है और यहां से सब्जियों को झारखंड और कोलकाता जैसे महानगरों में निर्यात किया जाता है. मगर पिछले छः दिनों से बारिश और नदियों में आए उफान के बाद सभी खेतों में पानी लबालब भरा है. जिसके कारण फूलगोभी, कद्दू ,भिंडी ,सेम बोड़ा और बैगन जैसी सब्जियां पूरी तरह डूब जाने से बर्बाद हो गया. सबसे ज्यादा मार फूलगोभी उत्पादक किसानों को हुआ है.

इस वक्त फूल गोभी का उत्पादन शुरू ही हुआ था कि अचानक बाढ़ आ गयी. जिला कृषि पदाधिकारी विभु विद्यार्थी ने बताया कि शहरी ही नहीं बल्कि जिले के कई इलाके में लगे सब्जी की फसल बर्बाद हुयी है. ऐसे में पानी घटने के बाद फसलों की क्षतिपूर्ति का आकलन किया जाएगा और इसके बाद ही सरकार द्वारा घोषित अनुदान उन किसानों को दिया जाएगा. मगर, तब तक इस प्राकृतिक आपदा की मार से किसान के घरों के चूल्हे एक बार फिर जलने बंद होने के कगार पर आ गया है.

You might also like

Comments are closed.