नालंदा : मुख्यमंत्री के गृह प्रखंड हरनौत के रेफरल अस्पताल में गोली लगे मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, कंधे पर लादकर ले गए मरीज
प्रणय राज
नालंदा के अस्पतालों में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. वह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के रेफरल अस्पताल में. अभी दो दिन पहले बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं उपलब्ध कराये जाने से पिता को अपने पुत्र के शव को कांधे पर उठाकर ले जाना पड़ा था. मामला तूल पकड़ते डीएम ने जाँच के आदेश दिए अभी जाँच पूरी भी नहीं हुई की नालंदा में अस्पताल की लापरवाही का दूसरा मामला सामने आ गया.
दरअसल, शुक्रवार को गोखुलपुर थाना इलाके के शाहपुर गांव के अखिलेश कुमार को आपसी विवाद में गोली मार दी गयी. पुलिस अखिलेश को हरनौत के रेफरल अस्पताल लायी और बैंडेज पट्टी के बाद अस्पताल कर्मियों ने वैगर स्ट्रेचर के दूसरे छोर पर एक्सरे करवाने के लिए भेज दिया. स्ट्रेचर नहीं मिलने से परिवार वाले गोद में ही गोली लगे युवक को उठा कर एक्सरे रूम तक ले गए.
बता दें कि शाहपुर गांव में अखिलेश के गोतिया का गली को लेकर जयराम यादव से विवाद चल रहा था. आज अखिलेश जब शौच से लौट रहा था. उसी समय पूर्व से घात लगाए जयराम यादव और उनके समर्थको ने उसे गोली मार दी. फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
Comments are closed.