Abhi Bharat

नालंदा : छठ पर्व के आयोजन को लेकर डीएम की बैठक, घाटों को लेकर दिए कई आवश्यक निर्देश

प्रणय राज

आगामी छठ पर्व के आयोजन को लेकर आज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में बैठक आहूत की गई.

जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारियों को सभी नदी एवं तालाब घाटों की ससमय सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया. पक्की सीढ़ी वाले घाटों की विशेष सफाई सुनिश्चित कराने को कहा गया ताकि फिसलन नहीं हो. सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. गहरे एवं खतरनाक घाटों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पर्याप्त घेराबंदी एवं बैरिकेडिंग कराने, “क्या करें-क्या ना करें” से संबंधित निदेश के फ्लेक्स का प्रदर्शन सभी घाटों पर सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया. गहरे घाटों पर पर्याप्त संख्या में नाव एवं लाइफ जैकेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया.

सभी महत्वपूर्ण घाटों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया.प्रत्येक घाट पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी एवं महत्वपूर्ण पदाधिकारियों का दूरभाष नंबर प्रदर्शित किया जाएगा. छठ घाटों पर पटाखा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया.

बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, आपदा प्रबंधन शाखा प्रभारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.