नालंदा : ट्रैक्टर से कुचलकर स्कूली छात्र की मौत
प्रणय राज
नालंदा के छबीलापुर थाना इलाके के लोहार विभाग गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने जा रहे एक छात्र को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बिहार शरीफ अस्पताल चौक पर रखकर मुआवजे और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग की.
मृतक के परिजनों ने बताया कि छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोहारबीघा गांव निवासी सिकंदर पासवान के पुत्र सौरभ कुमार कल यानी 6 दिसंबर को पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था. रास्ते में बढोना गांव स्थित आगनबाडी केंद्र के पास तीव्र गति से चल रहे ट्रैक्टर ने स्कूली छात्र सौरभ को कुचल दिया. ट्रैक्टर खुद वाहन मालिक मनोज प्रसाद उर्फ बाबा चला रहा था. उसने ज़ख्मी अवस्था में तत्काल स्कूली छात्र को बढोना गांव स्थित शांति हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां के चिकित्सक ने छात्र का इलाज नहीं किया जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस कल ही शव को बरामद कर बिहारशरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा देर शाम होने का बहाना बनाकर अस्पताल प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम नहीं किया. शुक्रवार की सुबह 7 दिसंबर को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जब हॉस्पिटल के कर्मियों से शव वाहन की मांग की गई तो कर्मियों ने शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया.
इधर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रजनीश पासवान ने बताया कि दलित होने के कारण इस मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण बच्चे की जान चली गई शव को बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाकर पुलिस ने छोड़ दिया. आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव वाहन भी उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने ट्रैक्टर चालक वाहन मालिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने की मांग की है. थाना प्रभारी ने बताया कि मुआवजा की राशि दिलाने की प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है.
Comments are closed.