नालंदा : दबंगो के कारण मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना और लगा ग्रहण
प्रणय राज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में उनके सात निश्चय योजन के ऊपर दवंगों ने ग्रहण लगा दिया है. यह मामला है थरथरी प्रखंड के कचहरिया पंचायत के मुकुंदन बिगहा गांव की, जहाँ दबंगो द्वारा उनके सात निश्चय योजन को क्रियान्वयन नहीं होने दिया जा रहा है. आलम यह है कि गांव में न तो नाले का निर्माण हो रहा है और न ही पेयजल की सुविधा.
बता दें कि पूरे गांव में केवल दो या तीन ही चापाकल है. जिससे लोग इस भीषण गर्मी में अपना काम चला रहे हैं. इस गांव में सरकार के द्वारा सिंचाई के लिए नलकूप का निर्माण कराया गया था उस नलकूप के ऊपर भी दबंगो ने अपना कब्जा जमा लिया है. उसकी चाबी को उसने रख लिया और इस नलकूप का वह खुद इस्तेमाल कर रहा है. जिससे यहां के किसानो के खेतो की सिंचाई नहीं हो रही है.
सबसे बड़ी बात यह है गांव के पुलिया को भी अवरुद्द कर दिया गया है जिसके माध्यम से नाले का निकास होता था. इसी मार्ग में प्राथमिक विद्यालय के समीप सरकारी जमीन को कव्जा कर तालाब खुदवा दिया गया है जिससे स्कूल आने वाले बच्चो को हमेशा जान का खतरा बना रहता है. इस पंचायत के मुखिया का कहना है की कागजी तौर पर विभाग के द्वारा उन्हें नलकूप सौंप दिया गया है मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें इस नलकूप की चावी नहीं सौपीं गयी है जिससे किसानो के खेतो का पटवन बाधित हो रहा है. इसके अलावे दबंगई के कारण सात निश्चय योजना के तहत नलजल और गली नाली निर्माण भी नहीं हो सका है. ग्रामीणों का कहना है कि इस सम्बन्ध में अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी मगर उसका कोई लाभ नहीं मिल सका.
Comments are closed.