नालंदा : बिहारियों पर किए गए टिप्पणी के विरोध में बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ परिवाद दायर

प्रणय राज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा रोजगार वाले बयान से आहत होकर बिहार शरीफ के मथुरिया मोहल्ला निवासी ब्राम्हण सेवा संघ के सचिव वीरेश पांडेय द्वारा बिहारशरीफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है.
बता दें कि हाल ही में कमलनाथ ने कहा था कि यूपी-बिहार के लोगों की वजह से मध्यप्रदेश में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता है. राज्यों में यही नीतियां हैं कि स्थानीय लोगों को रोजगार में वरीयता मिलना चाहिए.
वहीं कमलनाथ के खिलाफ परिवाद पत्र दायर करने वाले ब्राह्मण सेवा संघ के सचिव वीरेश कुमार का कहना है कि किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह के बयान दिया जाना राज्यों के लोगों में नफरत बढ़ाएगा.
Comments are closed.