Abhi Bharat

नालंदा : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2544वें निर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का किया उद्घाटन

प्रणय राज

https://youtu.be/NENuGaGwVVw

नालंदा में सोमवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2544 वा निर्वाण महोत्सव और दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने दिगंबर जैन मंदिर परिसर में ध्वजा रोहण के बाद भगवान महावीर की पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी और दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर जैन समुदाय के द्वारा मुख्यमंत्री को भगवान महावीर अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं मुख्यमंत्री ने भगवान महावीर के संदेशो को लोगो से आत्मसाथ करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग मतों के होने के बावजूद सबके विचारों का सम्मान करना चाहिए. सबका मंजिल एक है, चाहे आप किसी भी मत के हों इसलिए सबको एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें प्रेम-प्रीत की शिक्षा दी गई है. इसमें सब कोई प्रेम से आपस में मिलकर रहें, सदभाव बना रहे, जियो और जीने दो के सिद्धात पर रहना चाहिए.

इस मौके रवींद्र कृति जी महाराज द्वारा मुख्यमंत्री को श्री पावापुरी जी दिगंबर जैन क्षेत्र का सर्वोच्च पुरस्कार “भगवान महावीर अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार” से सम्मानित किया गया. इस महोत्सव में  राज्य सरकार द्वारा सूबे में शराबबंदी, बाल विवाह, भ्रूण हत्या पर रोक लगाने जैसे प्रदर्शनी भी लगाई गयी है जिसके माध्यम से लोगो एक संदेश दिया गया.

You might also like

Comments are closed.