नालंदा : बिहारशरीफ सदर अस्पताल का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण, ओपीडी के बंद मिलने के बाद खुद संभाली कमान
प्रणय राज
बिहारशरीफ का आईएसओ 9001 से प्रमाणित अस्पताल का पोल स्वयं नालंदा के सिविल सर्जन ही खोल कर रख दिये है. गुरुवार को स्वयं सिविल सर्जन डॉ राम सिंह अचानक अस्पताल पहुँच गए. जहाँ ओपीडी का दरवाजा बंद मिला, यह ही नहीं अस्पताल में न तो चिकित्सक मिले और न कर्मी, न गार्ड. इसके बाद वे स्वयं मरीज का इलाज करना शुरू कर दिये. करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने ओपीडी में मरीजों को देखा.
इस बात की जानकारी जब वहाँ के तैनात कर्मी और चिकित्सको को लगी तो आनन फानन में सब पहुँचने लगे. इसके बाद उन्होंने जमकर सबकी क्लास ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे बार बार शिकायत मिल रही थी कि ओपीडी में न तो चिकित्सक समय पर नही आते है और न ही कोई कर्मी. इसी शिकायत पर निरीक्षण कर जायजा लिया गया. हालांकि पहली बार कर्मियों को डॉट फटकार के बाद दुबारा से इस तरह की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत पर बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया है. अगर, दुबारा निरीक्षण में यह लापरवाही बरती गयी तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बहरहाल, सिविल सर्जन के इस निरीक्षण ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारे दावे उनके ही गृह क्षेत्र के अस्पताल में खोखला साबित हो रहा है.
Comments are closed.