नालंदा : जगमग हुई अमावस की रात, बच्चों ने की जमकर आतिशबाजी
प्रणय राज
जिले सहित बिहार शरीफ में भी दीपावली का पर्व हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया. बच्चों ने जहाँ पटाखे छोड़ कर आतिशबाजी का पूरा लुफ्त उठाया. वहीं पूरा नगर रंग बिरंगे रौशनी से जगमगाता रहा.
इस मौके पर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गयी और लोगों ने अपने अपने घरों में मिट्टी के दिए को जलाया. वहीं घरों में आकर्षक और मनमोहक रंगोली भी बनाई गई.
गौरतलब है कि दीपावली, भारत में हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है. दीपों का खास पर्व होने के कारण इसे दीपावली या दिवाली नाम दिया गया. दीपावली का मतलब होता है, दीपों की अवली यानि पंक्ति. इस प्रकार दीपों की पंक्तियों से सुसज्जित इस त्योहार को दीपावली कहा जाता है. कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाने वाला यह महापर्व, अंधेरी रात को असंख्य दीपों की रौशनी से प्रकाशमय कर देता है.
Comments are closed.