Abhi Bharat

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़ो रूपये की कई योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

प्रणय राज

https://youtu.be/YEqLzUsn9wE

लोकसभा चुनाव के पहले  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों तक अपने गृह जिला नालंदा के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लोगो को कई सौगात देने आज नालंदा पहुंचे. पहले दिन चंडी में आमसभा और उद्घाटन और शिलान्यास के बाद वे बिहार विधानसभा क्षेत्र के रहुई प्रखंड के पैठना पहुँचे जहाँ उन्होंने डेंटल कॉलेज के निर्माण की आधारशिला रखते हुए 16 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 626 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य मंत्री ने यहां निर्मित होने वाले डेंटल कालेज को देश स्तरीय बताया. बातो बातो में  मुख्यमंत्री ने इस सरकारी मंच से आगामी तीन मार्च को पटना में आयोजित होने वाले संकल्प रैली में लोगो को आने का निमंतरण देते हुए नाम नहीं लेते हुए विरोधियो पर निशाना भी साधा.

इसके बाद वे अस्थावां विधानसभा के कतरीसराय प्रखंड के कार्यालय भवन, सरमेरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), जीराइन नदी पर बीयर निर्माण, वादी-गोवर्धन बिगहा पथ के मुंशी पइन पर बड़ा पुल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 30 बेड में उन्नयन कार्य का शिलान्यास के साथ ही प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र सरमेरा के निर्माण कार्य सहित लगभग 10 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया.

You might also like

Comments are closed.