नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्यो का लिया जायजा
प्रणय राज
https://youtu.be/VyZViXokwm4
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यो का जायजा लेने शनिवार को नालंदा पहुँचे. जहाँ उन्होंने भागन बिगहा के समीप निर्माण हो रहे बिहटा सरमेरा फोरलेन निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायों को भी सुना.
बता दें कि सीएम ने रहुई में बनने वाले डेंटल कालेज के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कर करने का निर्देश दिया साथ ही वेना और मोरा तालाब के पास एलेवटेड पुल निर्माण का निर्देश दिया. इसके बाद वे चंडी के सालेपुर, नूरसराय, सहित अन्य स्थानों पर रुक-रुककर बारीकी से फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के अलावे पर्यटकों की सुविधा के लिए निर्माण कराये जा रहे नूरसराय से सिलाव जाने वाली बाईपास सड़क का भी जायजा लिया.
वहीं मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस मौके पर नालंदा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और एसपी सुधीर कुमार पोरिका के अलावे सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहें.
Comments are closed.