Abhi Bharat

नालंदा : बड़गांव समेत नगर के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने किया भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान

प्रणय राज

https://youtu.be/ruBPCkwbfOs

नालंदा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर बड़गांव समेत नगर के बाबा मणिराम अखाड़ा, धनेश्वर घाट, कोसुक, शिवपुरी, सोहसराय और मोरा तालाब सूर्य मंदिर समेत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर अपने अपने परिवार के सुखमय जीवन की कामना की.

बता दें कि सबसे ज्यादा भीड़ बड़गांव छठ तालाब के समीप देखा गया. यहां लोग चार दिनों तक प्रवास कर छठ व्रत करते हैं. बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड, बंगाल, यूपी समेत अन्य राज्यों से लोग यहां 4 दिनों तक प्रवास कर छठव्रत करते है.

ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के पौत्र राजा शाम ने यहां छठ व्रत किया था. जिसके कारण से कुष्ठ रोग से मुक्ति पाए थे.

You might also like

Comments are closed.