नालंदा : अमृतसर रेल हादसे को लेकर पूजा समिति ने निकाला कैंडिल मार्च

प्रणय राज
अमृतसर में विजय दशमी को रावण वध के दौरान हुए रेल हादसे में मृत व्यक्ति के आत्मा की शांति के लिए शनिवार को नालंदा जिला पूजा समिति द्वारा अस्पताल चौक पर कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भोसू भाई यादव ने कहा कि इस हादसे के लिए जो भी लापरवाही बरती गयी है, उसकी जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय. साथ ही जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवार को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिया.
इस मौके मौके पर महामंत्री किशोरी लाल मीडिया प्रभारी चंदन कुमार, संगठन मंत्री मोनू कुमार, सचिव शैलेश कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष कंचन व उप कोषाध्यक्ष मनोज कुमार के अलावे संस्था के कई सदस्य मौजूद थे.
Comments are closed.