Abhi Bharat

नालंदा : व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या के विरोध में रोटरी क्लब ने निकाला कैंडिल मार्च

प्रणय राज

नालंदा में रविवार को रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ के सदस्यों ने व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या के खिलाफ आईएमए हॉल से अस्पताल चौक तक कैंडिल मार्च निकाल कर अपना विरोध जताया.

क्लब के सदस्यों ने कहा कि इस हत्याकांड से सूबे ही नहीं बल्कि जिले के भी व्यवसायी और आम आदमी भय के साए में जी रहे है. पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य में बेलागम अपराधियों द्वारा कई लोगो की हत्या कर दी गयी है पर अब तक किसी भी अपराधी को पुलिस पकड़ने में नाकाम है. अगर यही रवैया रहा तो लोग घरों से निकलना बंद कर देगें. कैंडिल मार्च के बाद क्लब के सदस्यों ने नालंदा के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर फाँसी देने की मांग की.

इस मौके पर क्लब के सचिव अशोक कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, रोटेरियन विश्व प्रकाश,मनोज रस्तोगी,अरुण कुमार वर्मा,डॉ सुनील कुमार, डॉ ममता कौशाम्बी, रवि कुमार चंद्र, डॉ राजेश कुमार के अलावे क्लब के कई सदस्य मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.