नालंदा : किराना दुकान में सेंधमारी कर दो लाख नकद समेत पांच लाख के सामानों की चोरी

प्रणय राज
नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा मोड़ के समीप एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर नगद दो लाख समेत पांच लाख के समान पर हाथ साफ कर दिया.

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम दुकान संचालक मुनचुन कुमार रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगो के द्वारा दुकान संचालक को चोरी की सूचना दी गयी. चोरो ने दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरो ने दुकान अंदर रखे खाने पीने की महंगे समान और गल्ले मे रखे नगद दो लाख चुरा लिये.
वहीं चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच की. फ़िल्हाल इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Comments are closed.