नालंदा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनी
प्रणय राज
नालंदा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर बिहार शरीफ के अनुग्रह नारायण पार्क में मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार जयंती समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने बापू और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी जी का सपना था स्वछ भारत. इस दिशा में बिहार सरकार लगातार कार्य कर रही है. हर गाँव मे खुले में शौच से मुक्ति के लिए शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही उनका सपना था नशा मुक्त भारत हो तो बिहार सरकार ने इस दिशा में भी पहल करते हुए हमने पूरे बिहार में पूर्ण शराब बन्दी लागू कर रखा है. आज के दिन के गाँधी जी का सपना तभी पूरा हो सकता है जब सभी लोग इस दिशा में कार्य करेगें.
वहीं इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिहारशरीफ को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए संकल्प लिया गया.
Comments are closed.