नालंदा : बिहार शरीफ नगर निगम के उप-महापौर की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न, शर्मिली परवीन निर्वाचित
प्रणय राज
नालंदा में बिहार शरीफ नगर निगम के उप मुख्य पार्षद (उपमहापौर) का पद तत्कालीन उपमहापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के उपरांत रिक्त हो गया था. आज निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा हरदेव भवन सभागार में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई.
इस पद के लिए वार्ड नंबर 13 की पार्षद शर्मिली परवीन एवं वार्ड नंबर 16 की पार्षद फुल कुमारी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. निर्वाचन की प्रक्रिया में 46 पार्षदों में से उपस्थित 45 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी 45 मत वैध पाए गए. मतगणना के उपरांत शर्मिली परवीण को 29 मत तथा फुल कुमारी को 16 मत प्राप्त हुए। इस तरह शर्मिली परवीण को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया.
विजयी प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा निर्वाचन प्रमाणपत्र दिया गया. संपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया में क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल, पटना सर्वनारायण यादव प्रेक्षक के रूप में मौजूद थे.
Comments are closed.