Abhi Bharat

नालंदा : वाटर पार्क के भूमि पूजन में माहुरी गाँव पहुँचे भोजपुरी गायक व अभिनेता गुंजन सिंह, एक झलक देखने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़

प्रणय राज

https://youtu.be/jjBDjxyuxtU

अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल नालंदा के माहुरी गाँव के समीप भोजपुरी सीने स्टार व गायक गुजन सिंह द्वारा वाटर पार्क की शुरुआत की जा रही है. जिसके भूमि पूजन में स्वयं गुजन सिंह शामिल होकर पूजा अर्चना कर पार्क का शिलान्यास किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि नालंदा और खासकर राजगीर एक ऐसी जगह है जहाँ की वादिया बहुत सुंदर है और यही कारण है कि यहाँ कई फिल्म और एलबमों की शूटिंग हुयी है और हो रही है. ये ही नहीं यहाँ हर दिन देशी विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर इस इलाके में गुंजन सिंह प्रोडेक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस वाटर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. जहाँ जिलेवासियों के अलावा यहाँ घूमने आने वाले पर्यटक भी इस तरह के पार्क का आंनद उठा सकेंगे. साथ ही आने वाले दिनों में यहाँ फ़िल्म और एलबम की भी शूटिंग कर सकते हैं.

इस मौके प्रोडक्शन हाउस के मैंनेजर कुणाल कुमार ने बताया कि 8 बीघा में करीब साढ़े 6 करोड़ की लागत से इस पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. जिसकी सबसे बड़ी खसियत यह होगी कि सालो भर यहाँ हॉट एंड कोल्ड वाटर के साथ साथ पहली बार लोग माउंटेन व्यू का आनंद अगले वर्ष मार्च महीने से उठा सकेगें.

You might also like

Comments are closed.