Abhi Bharat

नालंदा : भीम आर्मी ने महाराष्ट्र के सीएम का पुतला फूंका और मनु स्मृति की प्रतियां जलाई

प्रणय राज

https://youtu.be/v0rNogQOFdQ

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को महाराष्ट्र के एक होटल में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इशारे पर नजरबंद किए जाने के विरोध में सोमवार को बिहार शरीफ में भीम आर्मी के सदस्यों ने आक्रोश मार्च निकालते हुए अस्पताल चौराहे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पुतला फूंका. साथ ही मनुवाद, ब्राह्मण वाद और पाखंड वाद का विरोध करते हुए मनु स्मृति ग्रंथ की प्रतियों को जलाया.

इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार पासवान ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलाकर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदल कर देश में मनुस्मृति लागू करने का प्रयास कर रहे हैं. उनकी इच्छा भारतीय संविधान को खत्म करने की है.

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में किसी भी देश के नागरिक को कहीं भी आने-जाने धरना प्रदर्शन रैली करने को स्वतंत्र हैं, बावजूद इसके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के इशारे पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को दो दिनों तक होटलों में नजर बंद करके रखा गया जो कि लोकतंत्र की हत्या है.

You might also like

Comments are closed.