नालंदा : दलित जदयू नेता की हाजत में मौत को लेकर बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

प्रणय राज
नालंदा के नगरनौसा थाने में जेडीयू दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास द्वारा हाजत में फांसी लगाए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. शुक्रवार को शव को देखते ही परिजन भड़क उठे और पुलिस के ऊपर टार्चर के बाद फांसी लगाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने सड़क पर इतर आगजनी करते हुए जमकर बवाल काटा. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया.
बता दें कि मौत के बाद हरकत में आई नालंदा पुलिस प्रशासनिक और वरीय पुलिस अधिकारियों के सामने मेडिकल टीम के द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराई गयी. साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफ़ी भी कराई गयी.
इधर, दूसरी ओर उग्र ग्रामीणों ने नगरनौसा में पुलिस के विरोध में सड़क पर आगजनी करते हुए बिहार शरीफ फतुहां मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगो ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी.
Comments are closed.