नालंदा : दारोगा और शराब माफिया के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल
प्रणय राज
https://youtu.be/qnCplW1hSVc
नालंदा में एक दारोगा का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमे फोन पर दरोगा एक व्यक्ति का नाम शराब के केस में गलत तरीके से डाले जाने की बात बताता है. फोन करने वाले दारोगा की पहचान हिलसा थाना के दारोगा अशोक कुमार और बात करने वाले व्यक्ति शराब माफिया टुनटुन बताये जा रहे हैं.
वायरल ऑडियो में खुद को पुलिसकर्मी अशोक कुमार बता रहा शख्स आरोपित से कहते है कि किसी के कहने पर आरोपित के खिलाफ एफआईआर कर दी है. ऑडियो में वह आरोपित की खूब तरफदारी करते हुए कह रहा है कि किसी भी हालत में आरोपित को बरी करवा देगा.
वहीं इस संबंध पूछे जाने पर हिलसा थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान ने बताया कि उन्हें भी इस वायरल ऑडियो की बाबत जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. सत्यापन के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
उधर, दारोगा अशोक कुमार का कहना है कि पहले उन्होंने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसी बात से शराब माफिया नाराज चल रहे थे. उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. आरोपित ने उन्हें फोन किया तो टरकाने के उद्देश्य से उसे छुड़वाने का आश्वासन दिया है.
Comments are closed.