Abhi Bharat

नालंदा : इंश्योरेंस का पैसा हड़पने का लिए स्कार्पियो चोरी की झूंठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाला गिरफ्तार

प्रणय राज

https://youtu.be/JL9YiWFN8os

नालंदा के रहुई थाना पुलिस ने खुद की गाड़ी को लूट लिए जाने का झूठा मामला दर्ज करने वाले शातिर जालसाज को स्कोर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

इस संबंध में डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पिछले 17 जनवरी को सरमेरा थाना इलाके के परनामा गांव निवासी संजीत कुमार ने फोरलेन के समीप चार सड़क लुटेरों द्वारा स्कोर्पियो और मोबाइल लूट लेने का मामला दर्ज कराया था. अनुसंधान के क्रम में जब लूटी गयी मोबाइल का जाँच की गयी तो उस मोबाइल में संजीत ही दूसरा सीम लगाकर बात कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना गुनाह कबूलते हुए इंश्योरेंस के चक्कर में इस तरह का नाटक रचने की बात बतायी.

दरअसल, उसने एक फाइनेंस कंपनी से स्कोर्पियो गाड़ी खरीदी थी. जिसकी क़िस्त की राशि वह नहीं दे पा रहा था. इसी कारण उसने गाड़ी को लूट लिए जाने की मनगढ़त बाते बता थाने में मामला दर्जा कराने के बाद अपनी गाड़ी को नवादा जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में अपने ससुराल में छिपा कर रख दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. झूठा मुकदमा दर्ज करने के मामले में पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

You might also like

Comments are closed.