Abhi Bharat

नालंदा : पेयजल की समस्या को लेकर एएनएम हॉस्टल की छात्राओं ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

प्रणय राज

https://youtu.be/IEaowhgb4vE

नालंदा में इस प्रचंड गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रही बिहार शरीफ एएनएम हॉस्टल की छत्राओं का सब्र टूट गया और हॉस्टल से प्रदर्शन करते हुए जिला समाहरणालय पहुँच गयी. जहाँ छात्राओं ने पानी नहीं तो छुट्टी दो के नारेबाजी करती हुई हंगामा कर खड़ा कर दिया.

जिलाधिकारी के ऑफिस में मौजूद नहीं रहने पर छात्राओं का हुजूम उनके पीए के ऑफिस में जबरन घुस गया. छात्राओं द्वारा डीएम ऑफिस में हंगामा की सूचना मिलने पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता डीएम ऑफिस पहुंचें जहाँ छात्राओं ने अपना गुबार उन पर निकाल दिया. उसके बाद कार्यपालक अभियंता एएनएम हॉस्टल पहुंचे और बंद पड़े चापाकल को ठीक करवाया.

छात्राओं की माने तो हॉस्टल में पिछले 2 महीने से पेयजल की संकट बरकरार है. सप्लाई का जो पानी आता है उसमें गंदगी और बदबू आती है वह पीने लायक और नहाने लायक भी नहीं है. जबकि इस हॉस्टल में करीब 200 से अधिक छात्राएं रहती है. इन छात्राओ का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई सुध लेने वाला नही है. अंत मे थकहार कर जिलाधिकारी से गुहार लगाने पहुंची थी. पीएचईडी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्राओं का गुस्सा शांत हुआ।

You might also like

Comments are closed.