Abhi Bharat

नालंदा : दहेज की मांग और दूल्हे के मुंह से शराब की बू आने से नाराज दुल्हन ने लौटायी बारात

प्रणय राज

https://youtu.be/7Oho0Jf_Cq0

नालंदा में दूल्हा से लेकर बाराती तक के शराब पी कर हंगामा किये जाने से भड़की दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद बिन फेरे लिए दूल्हा और बारात को बेरंग वापस लौटना पड़ा. यह घटना है नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के कागजी मोहल्ला की है.

दरअसल, पटना जिले के इंदिरा नगर के मोनू की शादी बिहार शरीफ के कागजी मोहल्ला निवासी सुनील प्रसाद की पुत्री निशा से तय हुई थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. पटना से बारात बिहार शरीफ पहुँची. समधी मिलन के बाद वर माला की रस्म भी पूरी हुई. वर माला के समय ही दुल्हन दूल्हे और बाराती की हरकतो देख गुस्सा हो गयी. दूल्हे की मुंह से शराब की बू आ रही थी. इसके बाद दहेज में बर्तन की मांग को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस मे भीड़ गए. जिससे दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. बात बढ़ता देख बाराती पक्ष के लोग थाने पहुँचे कर इंसाफ की गुहार लगाने लगे. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने में बुलाया. जहाँ घंटो दोनों पक्ष में कहासुनी हुई मगर बात नहीं बनी.

थाने में भी दुल्हन ने दूल्हा और बाराती पर शराब पीकर हंगामा करने और दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए उस लड़के से शादी करने से साफ इंकार कर दिया. वहीं लड़का पक्ष के लोगों का आरोप है कि वेवजह लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हा बदलने की बात कह बाराती के साथ मारपीट करते हुए शादी से इंकार कर दिया गया है. जबकि तिलक से लेकर सारी रस्म दोनों परिवार के रजामंदी से ही हुयी. बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में ही दहेज उन्मूलन और शराब बंदी का अभियान खोखला साबित हो रहा है.

You might also like

Comments are closed.