नालंदा : कोचिंग संचालक की पिटाई के विरोध में बंद हुए सभी कोचिंग संस्थान
प्रणय राज
नालंदा में कोचिंग संचालक की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी के विरोध में आज बिहार शरीफ के सभी कोचिंग संचालको ने अपने अपने कोचिंग को बंद कर दिया. कोचिंग बंद होने के कारण क्लास करने आये छात्र छात्राओं को वैरंग वापस लौटना पड़ा. हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से कोचिंग संचालक दहशत के साये में जी रहे हैं. कोचिंग संचालको ने जिला प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और सुरक्षा की मांग की है.
बता दें कि दो दिन पूर्व गढ़पर टूशन फीस मांगे जाने पर छात्रों ने बीच सड़क पर खुलेआम सन्नी रिजनिंग के संचालक सन्नी कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इसी मुद्दे को लेकर धनेश्वर घाट स्थित गोल केमिस्ट्री सेंटर में नालंदा प्राइवेट शिक्षक संघ की आपात बैठक बुलाई गई. जिसमे बिहार शरीफ के सभी कोचिंग संचालको ने हिस्सा लिया.
बैठक में आए दिन कोचिंग संचालकों पर हो रहे हमले का पुरजोर विरोध जताया गया. बैठक में निर्णय लिया गया की जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक सभी कोचिंग बंद रहेंगे. इधर, बिहार थाने के प्रभारी बंद से इंकार कर इसे मामूली बात बता रहे हैं.
Comments are closed.