नालंदा : पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से एक युवक घायल, भेजा गया पीएमसीएच
प्रणय राज
https://youtu.be/MtZ6F7-9Isk
नालंदा में मानपुर थाना क्षेत्र के सिंगथु गांव में देर रात छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और जमकर फायरिंग और रोड़ेबाजी की. वहीं गोलीबारी में एक ग्रामीण जख्मी हो गया. जख्मी पुलिस द्वारा चलाई गोली लगने की बात कह रहा है जबकि पुलिस इससे इनकार कर रही है. गोली उसके पेट में लगी है. पुलिस इलाज के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची है.
घटना के बारे में बताया जाता कि मानपुर थाना की पुलिस एक आरोपी को पकड़ने के लिए सिगथू गांव गई थी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जमकर ईंट पत्थर बरसाए. दर्जनों राउंड फायरिंग की. उसी दौरान घर से निकल रहे विजय पासवान को गोली लग गई. गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
वहीं ग्रामीणों की रोड़ेबाजी में कई पुलिस वाले जख्मी हुए है. वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार राय ने बताया कि बदमाशों की गोली से युवक जख्मी हुए है. पुलिस करवाई में जुटी है.
Comments are closed.