नालंदा : सरकारी पैक्स गोदाम में से 40 लाख की विदेशी शराब बरामद
प्रणय राज
https://youtu.be/roQtQDcnhsM
नालंदा के हिलसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरकारी पैक्स गोदाम में छापामारी कर करीब 314 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया गया है. जबकि पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा.
बता दें कि मंगलवार को पुलिस को शराब की बड़ी खेप लाये जाने एवं पैक्स गोदाम में शराब का भंडारण किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर डीएसपी मो मुत्तफिक अहमद के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया और हिलसा थाना क्षेत्र के पुना गांव स्थित सरकारी पैक्स गोदाम में छापामारी की गई. जहां से गोदाम में रखे बिचाली (भूसा) में जब हाथ डाला तो शराब की कार्टून की लगी छल्ली को देख पुलिस पदाधिकारी दंग रह गए.
उक्त गोदाम से हरियाणा निर्मित एम्प्रेयल ब्लू 750 एमएल के 134 कार्टून, 375 एमएल 42 कार्टून एवं रॉयल स्टैग के 750 एमएल के 116 कार्टून और 375 एमएल के 22 कार्टून यानी 314 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया गया. डीएसपी मो मुत्तफिक अहमद ने बताया कि शराब माफियाओं की पहचान कर ली गयी है. थाना में उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज दर्ज कर गिरफ्तारी को ले संघन छापामारी की जा रही है. बरामद शराब की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है. छापामारी अभियान में इनस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान, अनि अशोक कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र चौधरी, पीटीसी राजकुमार सिंह के अलावा सशस्त बल शामिल थे.
Comments are closed.