नालंदा : धूम-धाम से मनायी गयी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती

प्रणय राज

बिहारशरीफ के सुभाष चंद्र बोस पार्क में बुधवार को महान क्रातिकारी, भारत रत्न नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122 वीं जयंती “देश प्रेम दिवस” के रूप में धूमधाम से मनाई गई. जिसकी अध्यक्षता लोकप्रिय युवा समाजसेवी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि बिहारशरीफ, नांलदा के अध्यक्ष सह निदेशक बिहार स्टेट को ऑपरेटिव बैंक लि पटना अमरेन्द्र कुमार मुन्ना ने तथा संचालन समाजसेवी बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा ने किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अमरेन्द्र कुमार मुन्ना ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर योद्धा, महान क्रातिकारी, भारत रत्न नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद हिन्द फौज के एक कुशल सेनापति थे. उन्हें स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी के कारण ही आज हम लोग उनको याद करते हैं. नेताजी एक ऐसे जुझारू नेता थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर अंग्रेजों को खदेड़ने का काम किया. उन्होंने आजाद हिंद फौज का नेतृत्व करते हुए देश से अंग्रेजों को भगाने के लिए जापानी सेना की मदद से 1943 से 1945 तक युद्ध लड़ा.
सुभाष चंद्र बोस पार्क के परिसर में उनकी प्रतिमा पर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बेंक लि बिहारशरीफ नांलदा के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार मुन्ना तथा वरीय उपसमाहर्ता रामबाबू, शिक्षक नेता राकेश बिहारी शर्मा, समाजसेवी शक्ति शरण माथुर सहित सभी साहित्यकारों, कवियों व समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की.
Comments are closed.