मुजफ्फरपुर : गायघाट के शिवदाहा में दुसरे दिन भी मिला घायल गिद्ध, नहीं पहुंचे वन विभाग के कोई अधिकारी
दीपक कुमार
मुजफ्फरपुर में गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा गांव में शुक्रवार को एकबार दिर से गिद्ध देखा गया. जिसके बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालाकि गिद्ध काफी घायल है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
बता दें कि गुरुवार की दोपहर शिवदाहा गांव में एक बिमार गिद्ध पक्षी गिर गया था. जिसे ग्रामीणों ने सुरक्षित रखा था. लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा उसे उड़ा दिया. वहीं शुक्रवार की अहले सुबह फिर उसे तालाब के समीप झाड़ी में देखा गया. गिद्ध के झाड़ी में होने की सुचना के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. वहीं कुछ प्रबुद्ध जानो ने उसे उठाकर सुरक्षित रखा. लोगों का कहना है कि कल से ही यह पक्षी गांव में ठंड के कारण मरने की स्थिति में है. लेकिन जिला से कोई भी वन विभाग के अधिकारियों ने सुधी नही ली.
वहीं क्षेत्रिय वन विभाग के संरक्षक संतोष तिवारी ने कहा कि पिछले साल भी ठंड के कारण तालाब के समीप एक गिद्ध पक्षी गिर गया था. जिसका वन विभाग के अधिकारियों ने इलाज कराया था. उन्होंने बताया कि गिद्ध के गिरने और बीमार होने की जानकारी मिली है. मामलें की जांच की जा रही है. सत्य पाए जाने पर उसका इलाज कराया जाएगा.
Comments are closed.