मुजफ्फरपुर : आय से अधिक संपत्ति मामले में एसएसपी विवेक कुमार निलंबित, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
दीपक कुमार
मुजफ्फरपुर एसएसपी विवेक कुमार के पास आय से तीन गुना अधिक सम्पति होने के साथ-साथ शराब माफियाओं के साथ साठगांठ मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया. वहीं मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को एसएसपी का प्रभार दिया गया है.
बता दें कि एसएसपी के आवास पर तीन दिनों से स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम की छापेमारी चल रही थी. जिसमे मुजफ्फरपुर के सरकारी आवास के साथ सहारनपुर, कानपुर और मुज़फ्फरनगर से करोड़ो की संपत्ति अर्जित किये जाने के पुख्ता सबूत मिले. वहीं हरियाणा के शराब माफियाओं के साथ लगातार संपर्क में रहने और उसमे संलिप्ता की बात भी सामने आई. वहीं पिछले साल हुए पानापुर ओपी में तैनात एक पुलिस कर्मी की आत्महत्या मामले में भी उनपर जांच की जा रही है. SVU की टीम ने विशेष तौर पर तीन हथकड़ियां मंगाई है. जिससे अनुमान है कि अब विवेक कुमार की गिरफ्तारी हो सकती है.
वहीं एसएसपी विवेक कुमार पर हुई इस कार्रवाई के बाद उनके सीवान कार्यकाल के दौरान हुए चर्चित स्वर्ण व्यवसायी कांड में तीन प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरो को सस्पेंड किये जाने के मामले की भी जाँच किये जाने के आसार हैं. विदित हो कि मुजफ्फरपुर एसएसपी बनने के पूर्व विवेक कुमार सीवान में बतौर एसपी थे. जहां नेपाल से तस्करी कर सोना लाये जाने के एक मामले में कार्रवाई करने वाले तीन प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरो को सस्पेंड कर दिया गया था. इस मामले में सीवान के एक तथाकथित पत्रकार द्वारा बिचौलिए की भूमिका अदा कर सोना तस्कर को छुड़ाने और दरोगाओं को सस्पेंड कराने की बात चर्चा में आई थी. जानकारी के अनुसार, बिचौलिए की भूमिका अदा करने वाले तथाकथित पत्रकार पूर्व में होटल में शराब परोसने के मामले में जेल भी जा चुका है.
Comments are closed.